अग्निवीर के परिवार ने राहुल गांधी के दावे को बताया गलत, बोले- हमें 1 करोड़ से ज्यादा मिला

अग्निवीर के परिवार ने राहुल गांधी के दावे को बताया गलत, बोले- हमें 1 करोड़ से ज्यादा मिला


ऐप पर पढ़ें

Agniveer Rahul Gandhi: अग्निवीर को लेकर लोकसभा में किया गया राहुल गांधी का दावा गलत साबित हुआ है। जान गंवाने वाले अग्निवीर के परिवार ने कहा है कि उन्हें सरकार से 1.08 करोड़ रुपए की मदद मिली थी। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में कहा था कि अग्निवीर यूज एंड थ्रो लेबर हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि सीमा पर जान गंवाने वाले अग्निवीरों की सरकार सुधि नहीं ले रही है। उस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात का विरोध किया था और कहा था कि यह बात पूरी तरह से गलत है।