इंदौर सराफा बाजार: चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी, सोने में स्थिरता

इंदौर सराफा बाजार: चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी, सोने में स्थिरता


कामेक्स पर सोना वायदा 2645 डालर तक जाने के बाद 2655 डालर और नीचे में 2641 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 31.30 डालर तक जाने के बाद 31.41 डालर और फिर नीचे में 31.13 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

चांदी में निवेशकों की लेवाली अच्छी रहने और अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट मजबूती देखी गई। इससे असर से हाजिर बाजार में चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखी गई।कामेक्स पर चांदी वायदा 49 सेंट बढ़कर 31.30 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया।

इंदौर में भी चांदी 600 रुपये उछलकर 92200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। वहीं सोने में कारोबार सुस्त देखा गया जिससे सोने की कीमतों में स्थिरता रही। फ्रांस और दक्षिण कोरिया में राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद सोने में अभी सुरक्षित निवेश की मांग निकलती नहीं दिख रही है।

डाॅलर की मजबूती भी इसकी वजह है। वाल स्ट्रीट पर आई रैली ने सोने की मांग को काफी हद तक कम कर दिया है। वाल स्ट्रीट इंडेक्स ने प्रौद्योगिकी शेयरों में मजबूती के कारण रातो-रात रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ।

इंदौर के बंद भाव

  • सोना केडबरी रवा नकद में 78400 सोना (आरटीजीएस) 78300 सोना (91.60) 71600 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 78400 रुपये पर बंद हुआ था।
  • चांदी चौरसा नकद 92200 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 92100 चांदी टंच 92300 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1045 रुपये प्रति नग बिका। बुधवार को चांदी चौरसा नकद 91600 रुपये पर बंद हुआ था।