इसके लिए लोग मुझे मार डालने का भी सोचें… सुनील छेत्री ने बताया भारत के कम ओलंपिक मेडल जीतने का कड़वा सच

इसके लिए लोग मुझे मार डालने का भी सोचें… सुनील छेत्री ने बताया भारत के कम ओलंपिक मेडल जीतने का कड़वा सच


पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 के छह दिन गुजर चुके हैं और आज सातवां दिन है। भारत के खाते में अभी तक तीन मेडल आए हैं। भारत ने ये तीनों मेडल शूटिंग में जीते हैं और तीनों की ब्रोन्ज मेडल हैं। ओलंपिक खेलों में भारत ज्यादा मेडल क्यों नहीं जीत पा रहा है, इसको लेकर बहस एक बार फिर तेज हो गई है। इस बीच भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी रहे सुनील छेत्री का करीब एक महीने पुराना पॉडकास्ट वीडियो वायरल हो रहा है। सुनील छेत्री ने एक पॉडकास्ट में इसको लेकर खुलकर बात की थी और बताया था कि किन मामलों में भारत अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देशों से पिछड़ रहा है।

सुनील छेत्री ने एक पॉडकास्ट में कहा था, ‘1.5 बिलियन होने के बावजूद हमारे मेडल नहीं आते हैं, ये बिल्कुल सही इसलिए नहीं है क्योंकि हम 1.5 बिलियन लोगों का टैलेंट सही समय पर पहचान कर उसको सही समय पर नहीं निखार पा रहे हैं। जिसमें चीन, अमेरिका, जर्मनी, जापान, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा, जो ओलंपिक में अच्छा कर रहे हैं, वो इस मामले में हमसे कई ज्यादा आगे हैं। लोग फिर कहते हैं कि टैलेंट की कमी है हमारे देश में, जो 100 फीसदी सही बात है। पांच साल का बच्चा जो अंडमान में है, जो कि अच्छा था फुटबॉल में, जैवलिन थ्रो में, क्रिकेट में… उसको खुद ये नहीं पता था, एक-दो फेंका और गुम हो गया वो। कॉल सेंटर में काम कर रहा है, टैलेंट को पहचानना और उन्हें निखारना, सही समय पर और सही तरीके से… हम इस मामले में बहुत पीछे हैं। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि ऐसा बोलने पर लोग मुझे मार डालना चाहेंगे… ये ही रिऐलिटी है।’

पेरिस ओलंपिक में भारत को सबसे बड़ा झटका छठे दिन लगा, जब पीवी सिंधु, निखत जरीन हारकर बाहर हो गईं। इन दोनों को मेडल की सबसे बड़ी आस भी माना जा रहा था। मेंस हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है, हालांकि उसे भी पूल बी में बेल्जियम के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पेरिस ओलंपिक में अभी तक एक भी गोल्ड या सिल्वर मेडल नहीं जीता है।

भारत के लिए मनु भाकर ने वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में और इसी के मिक्सड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ दो ब्रोन्ज मेडल जीते हैं, वहीं स्वप्निल कुसाले ने भी शूटिंग में ब्रोन्ज मेडल ही जीता है।