ईरान को उलझाकर इजरायल ने दे दिया तगड़ा झटका, हमास का एक और टॉप कमांडर मार गिराया August 4, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter लड़ाई की योजना में उलझे ईरान को इजरायल ने एक और तगड़ी चोट दे दी है। आआईडीएफ ने दावा किया है कि उसने हमास के एक और टॉप कमांडर इस्माइल नोफाल को मार गिराया है। आईडीएफ ने इसकी जानकारी दी है।