उर्विल पटेल ने 28 गेंदों में सबसे तेज T-20 शतक का बनाया रिकॉर्ड, पंत-गेल भी हुए पीछे

उर्विल पटेल ने 28 गेंदों में सबसे तेज T-20 शतक का बनाया रिकॉर्ड, पंत-गेल भी हुए पीछे


इंदौर में मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात के उर्विल पटेल ने 28 गेंदों में शतक लगाकर भारतीय टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना लिया। वे दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं, और क्रिस गेल से भी तेज शतक लगाने वाले हैं।

क्रिकेट में रनों की जिस आतिशबाजी के लिए टी-20 क्रिकेट की लोकप्रियता है, वह नजारा बुधवार को इंदौर में मुश्ताक अली ट्राफी में नजर आया। किसी ने सोचा नहीं था कि जिन मुश्ताक अली ने क्रिकेट में तेज रफ्तार बल्लेबाजी की शुरुआत की थी, उन्हीं के घर में तूफानी बल्लेबाजी का इतिहास रचा जाने वाला था।

सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

यहां गुजरात और त्रिपुरा के बीच मैच था और क्रीज पर अनजान से बल्लेबाज उर्विल पटेल खड़े थे। उर्विल ने आते ही बल्ला घुमाना शुरू किया और गेंद यहां-वहां से बाउंड्री पार करती रही। बल्ला घूमता गया और इतिहास की किताब में एक के बाद एक उनका नाम दर्ज होता चला गया।

उर्विल ने मात्र 28 गेंदों पर शतक पूरा किया और टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए। साथ ही सबसे तेज शतक के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज भी बन गए। सबसे तेज शतक का रिकार्ड इस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने यह कारनामा 27 गेंदों में किया था।

क्रिस गेल भी उर्विल से पीछे

टी-20 क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजी की सूची में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का भी नाम आता है। मगर सबसे तेज शतक के मामले में गेल भी उर्विल से पीछे खड़े नजर आते हैं। दिग्गज कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने आइपीएल में आरसीबी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पुणे वारियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक पूरा किया था।

भारत के लिए इससे पहले सबसे तेज टी-20 शतक का कीर्तिमान रिषभ पंत के नाम था, जिन्होंने दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंद में शतक लगाया था। तब भी टूर्नामेंट मुश्ताक अली ट्राफी ही था।

पहले विकेट के लिए जोड़े 150 रन

इंदौर के एमरल्ड हाइट्स स्कूल मैदान पर मुश्ताक अली ट्राफी के समूह-बी के मैच में त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम ने यह लक्ष्य मात्र 10.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। पारी की शुरुआत करने उतरे उर्विल ने आर्य देसाई के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 150 रन जोड़े।

इसमें आर्य का योगदान सिर्फ 38 रनों का था। मुरासिंह ने देसाई को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। विशाल जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके और परवेज सुल्तान ने उन्हें पवैलियन भेज दिया। इसके बाद उर्विल और उमंग कुमार (नाबाद एक रन) ने जीत की औपचारिकताएं पूरी की।

दूसरे छोर पर उर्विल ने बेदाग पारी खेली। मात्र 35 गेंदों पर 113 रनों की नाबाद पारी में सात चौके और 12 छक्के लगाते हुए अपनी टीम को जिताकर ही वापस लौटे।

ठीक एक साल पहले वनडे में बनाया था कीर्तिमान

यह रोचक संयोग रहा कि उर्विल ने ठीक एक साल पहले वनडे की कीर्तिमानी किताब में अपना नाम दर्ज कराया था। उन्होंने गत वर्ष 27 नवंबर को विजय हजारे ट्राफी वनडे टूर्नामेंट में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 41 गेंद पर शतक जड़ा था। इसके साथ वे लिस्ट-ए मैचों में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीयों में दूसरे नंबर पर आ गए थे। उनसे आगे यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने 40 गेंदों में शतक लगाया था।

आइपीएल में नहीं मिला कोई खरीदार

आइपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उर्विल का नाम अनकैप्ड विकेटकीपरों की सूची में था। मगर नीलामी में उनका नाम नहीं आ सका।