कितने ही लोगों का ख्वाब होता है कि वो वंदे भारत जैसी शानदार ट्रेन में सफर करें और अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करें। रेलवे ने इस ख्वाब को हकीकत बनाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है। अब आप न सिर्फ वंदे भारत एक्सप्रेस में आरामदायक सफर का लुत्फ उठा सकते हैं, बल्कि अयोध्या के चर्चित धार्मिक स्थलों का दर्शन भी कर सकते हैं। और हां, इससे वेटिंग लिस्ट की झंझट भी नहीं है।
रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली से अयोध्या तक कन्फर्म टिकट की सुविधा शुरू की है। ये खास सर्विस सिर्फ हफ्ते में दो दिन, यानी शुक्रवार और शनिवार को ही मिलेगी। इस पैकेज का फायदा लेने के लिए आपको आईआरसीटीसी के ‘रामलला दर्शन अयोध्या’ टूर पैकेज के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
क्या है वंदे भारत की टाइमिंग
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22426 दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 6:10 बजे रवाना होती है और दोपहर 1:30 बजे अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचती है। वापसी की ट्रेन नंबर 22425 अयोध्या कैंट से शाम 3:20 बजे चलती है और रात 11:40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचती है। ट्रेन की रफ्तार और आरामदायक सफर ने इसे दिल्ली-अयोध्या रूट पर सफर करने वालों की पहली पसंद बना दिया है।
रामलला दर्शन अयोध्या टूर पैकेज की खासियतें
आईआरसीटीसी का ‘रामलला दर्शन अयोध्या’ टूर पैकेज अयोध्या के अहम धार्मिक स्थलों के दर्शन कराता है। इसमें रामलला मंदिर, सरयू घाट, हनुमानगढ़ी, और कनक भवन जैसी जगहें शामिल हैं। वंदे भारत के चेयर कार में सफर के साथ-साथ अयोध्या में एक रात होटल में ठहरने की सुविधा भी दी गई है। ये पैकेज खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो आराम के साथ धार्मिक यात्रा करना चाहते हैं।
पैकेज की कीमत
इस पैकेज की कीमत यात्रियों की संख्या और उनके ठहरने के प्रकार पर आधारित है। सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 16,020 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 11,040 रुपये, और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 9,510 रुपये की कीमत रखी गई है। बच्चों के लिए, बिस्तर के साथ 9,170 रुपये और बिना बिस्तर के 8,970 रुपये में ये सुविधा मिलती है।