कौन हैं पायल, जिनसे पहली नजर में हुआ था उमर अब्दुल्ला को प्यार; अब तलाक की बेचैनी July 16, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter उमर अब्दुल्ला और पायल के बीच बीते 15 सालों से रिश्ते नहीं हैं। यह शादी एक तरह से खत्म ही है। ऐसे में इस पर क्यों न कानूनी मुहर लगा दी जाए। यह दलील सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल की ओर से दी गई।