ग्वालियर में कार में मिला स्टेट GST के असिस्टेंट कमिश्नर का शव, डॉक्टरों ने जताई इस बात की आशंका July 24, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter असिस्टेंट कमिश्नर शहर के गोला का मंदिर काल्पीब्रिज के पास रहते थे। परिवार में पत्नी और एक बेटा है। वे रोज की तरह सिटी सेंटर होते हुए सिरोल रोड पर जीएसटी ऑफिस जाने के लिए निकले, लेकिन वहां पहुंचे नहीं।