छतरपुर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान 2 स्थाई वारंटी सहित कुल 24 आरोपियों को किया गिरफ्तार

छतरपुर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान 2 स्थाई वारंटी सहित कुल 24 आरोपियों को किया गिरफ्तार


छतरपुर

छतरपुर पुलिस द्वारा फरार स्थाई व गिरफ्तार वारंटी, इनामी आरोपी फरार वांछित आरोपियों की निरंतर गिरफ्तारी की जा रही है। अवैध मादक पदार्थ संग्रह विक्रय एवं परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध निरंतर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। रात्रि गश्त के दौरान गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को भी चेक किया जा रहा है।
विगत रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान जिले के नगरीय एवं ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यवाही की गई।

2 स्थाई वारंटी, गिरफ्तार वारंटी एवं अन्य आरोपी गिरफ्तार किए गए, 26 आरोपियों से नोटिस तामील किए गए।
स्थाई वारंटी-
थाना गढ़ी मलहरा के वर्ष 2023 के मारपीट के प्रकरण के आरोपी राम सिंह यादव निवासी पिड़पा
 थाना सटई के वर्ष 2023 खनिज चोरी प्रकरण के आरोपी राम रतन विश्वकर्मा निवासी झमटुली थाना बमीठा
गिरफ्तार वारंटी
 थाना सिविल लाइन के वर्ष 2020 के लूट के प्रकरण का आरोपी अरविंद पिता दुर्जन सिंह निवासी बिनौरा एवं वर्ष 2019 की लड़ाई झगड़ा के प्रकरण के आरोपी हीरालाल रजक निवासी रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
थाना मातगुवां के वर्ष 2020 के सड़क दुर्घटना के प्रकरण के वारंटी जितेंद्र राजपूत निवासी ग्राम सिजारीगंज थाना पिपट
 थाना किशनगढ़ के वर्ष 2021 के पशु क्रूरता निवारण अधिनियम प्रकरण के आरोपी हनुमत गौंड़ निवासी चपनर टपरिया थाना किशनगढ़
 थाना ओरछा रोड पुलिस ने गिरफ्तार बारंटी वर्ष 2023 के मारपीट के प्रकरण के वारंटी लखन पिता भग्गू कुशवाहा निवासी ग्राम कैंडी एवं वर्ष 2023 के बलवा के प्रकरण के वारंटी जीतेन्द्र पटेल निवासी ग्राम कालापानी, वर्ष 2022 के जुआ एक्ट में वारंटी शिवम पिता हरबल परिहार निवासी तिंदनी थाना नौगांव
 थाना हरपालपुर पुलिस पुलिस ने गैर इरादतन हत्या प्रकरण के वारंटी भूरा पिता रघुकुल अहिरवार निवासी परेठा, लीलाधर पिता हीरा लाल निवासी सौरा को गिरफ्तार किया।
थाना ओरछा रोड पुलिस ने मारपीट एवं एससी/एसटी एक्ट के प्रकरण के आरोपी राजेन्द्र सिंह पिता केशर सिंह बघेल निवासी ग्राम बनपुरा को गिरफ्तार किया।
अवैध शराब विक्रेता,संग्रह,परिवहन व सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त सभी वारंटी, आरोपी को न्यायालय पेश किया गया, एवं अन्य आरोपियों को न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया।