छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में तीन दिन मौसम खराब रह सकता है। IMD के अनुसार, मौसम में यह बदलाव 8 अक्टूबर से आएगा। मौसम विभाग ने 8 से 10 अक्टूबर के दौरान गरज के साथ बौछारें पड़ने और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इस रिपोर्ट में जानें किन जिलों में मौसम खराब रह सकता है।
मौसम विभाग ने 8 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में एक दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
9 अक्टूबर को सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गरैला पैंड्रा मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगगढ़ बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में एक दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
10 अक्टूबर को महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गरैला पैंड्रा मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगगढ़ बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी जिलों एक दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
इन तीन दिनों के दौरान कुछ इलाकों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे के दौरान आसमान में छिटपुट बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यनतम तापमान 25°C के आसपास रहने की संभावना है।