डिबेट के दौरान ट्रंप बोले एक दिन में रुकवा दूंगा यूक्रेन युद्ध, रूस का जवाब-संभव नहीं July 2, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन को कड़ी टक्कर दे रहे ट्रंप ने डिबेट के दौरान कहा था कि एक दिन में यूक्रेन जंग रुकवा दूंगा।अब इस बात पर रूस के यूएन में एंबेसडर ने कहा है कि नहीं यह संभव ही नहीं है।