तुरंत लेबनान से बाहर निकल आओ, भारत-अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को किया आगाह; भीषण गोलीबारी August 3, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter भारतीय दूतावास ने भी अगले आदेश तक इस पश्चिमी एशियाई देश की यात्रा न करने तथा इजरायल और चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर देश छोड़ने को लेकर सख्त परामर्श जारी किया है।