तुर्की-सीरिया के लोगों का दर्द…भूकंप ने छीन लिया सब कुछ, अब मलबे में खजाने की तलाश



तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप को करीब एक महीना बीत चुका है। इस भूकंप में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई थी। वहीं, भूकंप में बच गए मलबे में तब्दील हो चुके अपने घरों का चक्कर लगा रहे हैं।