नए लुक में दिखेंगे दिल्ली पुलिस के जवान, कार्गो-टीशर्ट होगी नई यूनिफॉर्म; वर्दी में क्या-क्या बदलाव July 18, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter दिल्ली पुलिस के जवान जल्द ही नई यूनिफॉर्म में नजर आएंगे। इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक की वर्दी बदलने की कवायद शुरू हो गई है। गर्मी में पुलिसकर्मी कार्गो पैंट्स और टीशर्ट में दिखेंगे।