मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता खत्म करने के लिए याचिका लगाई है। कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया है कि विधानसभा सत्र में सप्रे को वे अपने साथ विपक्ष में नहीं बैठाएंगे।
बीना विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्मला सप्रे की विधानसभा सदस्यता समाप्त कराने के लिए कांग्रेस पहुंची मध्य प्रदेश हाईकोर्ट पहुंची है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में इसको लेकर याचिका लगाई हैं।
इधर विजयपुर से नवनिर्वाचित विधायक मुकेश मल्होत्रा आज कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार का भी स्वागत हुआ, विजयपुर चुनाव की कमान उन्हीं के हाथों में थी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर विजयपुर की तरह बीना में भी चुनाव होते हैं तो जीत कांग्रेस की ही होगी।
निर्मला को साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस
कांग्रेस ने यह पहले ही साफ कर दिया है कि बीना से विधायक निर्मला सप्रे को वे अपने साथ नहीं बैठाएंगे। कांग्रेस ने इस बात को मान लिया है कि वे अब भाजपा की सदस्य हैं। वे भाजपा की बैठकों में भी शामिल हुई हैं।
16 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है, इसमें निर्मला को कांग्रेस सदस्य विपक्ष में अपने साथ नहीं बैठाएंगे। इसके साथ ही विधानसभा सत्र से पहले 15 दिसंबर को जो विधायक दल की बैठक होगी उसमें भी निर्मला सप्रे को नहीं बुलाया जाएगा।