नेपाल की राजधानी काठमांडू के उत्तर-पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हेलिकॉप्टर में 5 लोग सवार थे। सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है। एक महीने से भी कम समय में नेपाल में दूसरी हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना सामने आई है। नेपाल पुलिस ने बताया, “हमें जानकारी मिली है कि एक हेलिकॉप्टर, जो कि पहाड़ी क्षेत्र में उड़ान भर रहा था, दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हेलिकॉप्टर में पांच लोग सवार थे। बचाव दल को तुरंत मौके पर भेजा गया है और हम दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।” नेपाल के कठिन भौगोलिक क्षेत्र और बदलते मौसम के कारण यहां हवाई दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। हालांकि, लगातार दो हफ्तों में हुई दुर्घटनाएं बेहद चिंता का विषय हैं।