परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों ने कालेज के गेट में जड़ा ताला

परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों ने कालेज के गेट में जड़ा ताला


राजीव गांधी शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के एलएलबी पंचम सेमेस्टर के छात्रों ने एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर के जारी परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होकर महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया। प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारे लगाए। विद्यार्थियों का आरोप था कि तीन प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान बिजली गुल हो गई थी। समस्या से प्रबंधन को अवगत करा बोनस अंक देने की मांग की गई थी। पूरे सत्र भर में एक विषय की कक्षा सिर्फ छह दिन लगी इससे भी प्रबंधन अवगत था लेकिन विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के बजाय प्रबंधन ने मनमाने तरीके से परिणाम घोषित किया।

दरअसल एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर का जो परीक्षा परिणाम जारी किया गया उसमें आधे से अधिक छात्रों को अनुत्तीर्ण कर दिया गया है इससे आक्रोशित छात्रों ने पहले तो महाविद्यालय प्रबंधन के समक्ष अपनी बात रखने का प्रयास किया किन्तु किसी भी ज़िम्मेदार अधिकारी के न आने के कारण कोई सुनवाई न होने की स्थिति में महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और महाविद्यालय प्रबंधन, विधि विभाग विभागाध्यक्ष सहित ऑटोनॉमस विभाग के विरुद्ध जमकर नरेबाज़ी की।इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डा रिज़वान उल्लाह को छात्रों के समक्ष आना पड़ा। आंदोलनकारी छात्रों ने अपनी मांगो से प्राचार्य को अवगत कराया, जिसमें परीक्षा के दौरान तीन प्रश्न पत्र में बिजली गुल रहने की समस्या से अवगत कराया तथा विधि विभाग के विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग की।

विद्यार्थियों का आरोप था कि विधि विभाग की इस अव्यवस्था के तथा अक्सर होने वाले विवादों के ज़िम्मेदार केवल वही हैं। विद्यार्थियों का कहना था कि उनमें से कई को परिणाम घोषित होने से पहले ही सबक सिखाने की बात कही गई थी।आखिरकार प्रबंधन ने परिणाम में उक्त विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण ही कर दिया।प्राचार्य डा रिज़वान उल्लाह ने विद्यार्थियों का पक्ष सुनने के बाद उन्हें एक-दो दिवस के भीतर महाविद्यालय समिति, परीक्षा समिति से चर्चा कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया है। विरोध करने वालों में मुख्य रुप से गौतम गुप्ता, आनन्द कुशवाहा, अभिषेक सोनी, शारदा देवांगन, जिया जुनेजा, अभिजीत साहू, वर्षा उपाध्याय, शिवदत्त शर्मा, निखिल गुर्जर, काजल वर्मा, विकास साहू, विश्वजीत कुमार, सतीश तिवारी, संतोष कुमार, प्रिंस सोनी, पूजा राजवाड़े सहित एलएलबी पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्रा उपस्थित थे।