फिर शुरू हो जाएगा शीतयुद्ध, जर्मनी में मिसाइल तैनात करने पर भड़के पुतिन; अमेरिका को दी धमकी July 29, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि अगर अमेरिका जर्मनी में मिसाइल तैनात करने का प्रयास करता है तो फिर इधर से भी जवाब दिया जाएगा और फिर से शीतयुद्ध शुरू हो जाएगा।