बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि देकर उनके घर से बाहर निकले सलमान खान, कड़ी सुरक्षा के बीच कार तक पहुंचे दबंग

बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि देकर उनके घर से बाहर निकले सलमान खान, कड़ी सुरक्षा के बीच कार तक पहुंचे दबंग


बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद इस वक्त हर तरफ शोक का माहौल पसरा हुआ है। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि बाबा सिद्दीकी अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन से सलमान खान गहरे सदमे में हैं। बाबा सिद्दीकी के घर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे। ऐसे में सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के साथ बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। सलमान के साथ उनका परिवार भी सिद्दीकी के घर पहुंचा। अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद सलमान का बाहर आते हुए वीडियो सामने आया है। इस दौरान एक्टर के चेहरे पर अपने अजीज को खोने का गम साफ देखा जा सकता है।

सिद्दीकी को अंतिम श्रद्धांजलि देकर बाहर निकले सलमान

सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सलमान बाबा सिद्दीकी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद उनके घर से बाहर निकलते हुए स्पॉट किए गए हैं। इस दौरान एक्टर कड़ी सुरक्षा के बीच नजर आ रहे हैं। सलमान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा को भी इस वीडियो में देखा जा सकता है। वीडियो में सलमान खान ऑलिव ग्रीन कलर की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके साथ शेरा के अलावा कई और बॉडी गार्ड भी उनको सुरक्षा देते और सुरक्षित गाड़ी तक पहुंचाते नजर आ रहे हैं।

घर और बाहर बढ़ी सलमान की सुरक्षा

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद सलमान खान की सुरक्षा को और भी ज्यादा टाइट कर दिया गया है। दरअसल, बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शुबू लोणकर ने ली है। शुबू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें शुबू ने साफ तौर पर सलमान खान का नाम लेते हुए लिखा है कि जो भी सलमान या दाऊद गैंग की मदद करेगा उसे अपना हिसाब-किताब लगाके रखना पड़ेगा। इसी के बाद से ही सलमान की सुरक्षा को और भी टाइट कर दिया गया है। उनके साथ-साथ उनके घर की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात कर दिए गए हैं।