बिहार की तरह आंध्र प्रदेश भी उठाएगा विशेष राज्य के दर्जे की मांग? टीडीपी नेता ने कह दी बड़ी बात June 30, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, 'राज्य को फलने-फूलने के लिए कुछ दूसरे मुद्दे भी अहम हैं। अगर आप एक ही चीज पर जोर देंगे, तो यह दूसरी मांगों को छोटा दिखाना होगा। मैं नहीं चाहता कि ऐसा कुछ हो।'