बिहार में क्यों धड़ाधड़ गिर रहे हैं पुल? सुप्रीम कोर्ट में PIL दर्ज, ऑडिट कराने की मांग July 4, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter ब्रिटिश काल के पुल के पास 2004 में बना एक पुल आज ढह गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी के किनारे सफाई का काम चल रहा था और इसके पूरा होने के बाद नदी में पानी छोड़ा गया, जिसके साथ ही पुल ढह गया।