बीजापुर में STF पर नक्सलियों का आईईडी अटैक, 2 जवान शहीद; 4 घायल रायपुर होंगे एयरलिफ्ट July 18, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter छ्त्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। इसी बीच नक्सलियों ने एसटीएफ जवानों पर आईईडी अटैक किया है। जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं चार घायल हो गए हैं।