ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए मतदान जारी, प्रधानमंत्री के तौर पर सुनक के चुनावी भविष्य का होगा फैसला July 4, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter मतदान स्थानीय समयानुसार रात दस बजे समाप्त होंगे जिसके पश्चात चुनाव बाद के सर्वेक्षण आने प्रारंभ हो जाएंगे जिनसे इस बात की झलक मिलेगी कि देश में राजनीतिक परिदृश्य कैसा रहने वाला है।