भोपाल में बड़ा तालाब पर 6 किमी की 300 पिलर पर Six Lane Road का प्रस्ताव, भारत सरकार करेगी तय बनेगा या नहीं

भोपाल में बड़ा तालाब पर 6 किमी की 300 पिलर पर Six Lane Road का प्रस्ताव, भारत सरकार करेगी तय बनेगा या नहीं


भोपाल शहर में यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए वीआइपी रोड के समानांतर नया मार्ग भारत सरकार की मंजूरी पर बनेगा। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग का बड़ा हिस्सा बड़े तालाब के ऊपर से पुल बनाकर निकलना प्रस्तावित किया है। बड़ा तालाब वेटलैंड साइट है इसलिए किसी भी प्रकार का निर्माण पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता है।

छह किमी में 300 से अधिक पिलर

लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव को भारत सरकार को भेजा है यदि अनुमति मिल जाती है तो ही नया मार्ग बनाया जाएगा।शिवराज सरकार के समय भोपाल में वीआईपी रोड के समानांतर आठ लेन सड़क प्रस्तावित की गई थी। इसमें छह किलोमीटर का हिस्सा बड़े तालाब के ऊपर से होकर गुजरेगा। इसके लिए 300 से अधिक पिलर बनाए जाने प्रस्तावित किए गए थे।

वेटलैंड साइट है बड़ा तालाब

चूंकि, बड़ा तालाब वेटलैंड साइट है इसलिए किसी भी प्रकार का निर्माण पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता है। पर्यावरण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब तक पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति नहीं मिल जाती है तब तक इस परियोजना पर काम प्रारंभ नहीं हो सकता है। हमने प्रस्ताव भेज दिया है, यदि अनुमति मिलती है तो ही इस पर आगे बढ़ा जा सकेगा।

मुख्यमंत्री अन्य विकल्प पर विचार करने का दे चुके हैं सुझाव

उधर, मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव तालाब के बीच से ब्रिज बनाकर मार्ग निकालने के स्थान पर अन्य विकल्प पर विचार करने का सुझाव दे चुके हैं। उनका कहना है कि एयरपोर्ट या देवास-इंदौर मार्ग पर जाने के लिए और रास्ते भी निकाले जा सकते हैं जिनकी लागत भी कम होगी।