मार्निंग वाक कर रही तीन महिलाओं को डाक पार्सल लिखे कंटेनर वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में आरक्षक की पत्नी की मौत

मार्निंग वाक कर रही तीन महिलाओं को डाक पार्सल लिखे कंटेनर वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में आरक्षक की पत्नी की मौत


जिला मुख्यालय जांजगीर की पुलिस लाइन के पास सड़क किनारे मार्निंग वाक कर रही तीन महिलाओं को डाक पार्सल लिखे छोटे कंटेनर वाहन ने टक्कर मार दी।

हादसे में आरक्षक प्रवीण भारद्वाज की पत्नी लक्ष्मी भारद्वाज की मौत हो गई है, वहीं दो अन्य महिला ज्योति यादव और सुनीता बरेठ घायल हुई है।

आरोपित ड्राइवर गिरफ्तार

दोनों घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों महिलाएं, पुलिसकर्मियों की पत्नी हैं। घटना के बाद घटनाकारित वाहन को पुलिस ने निरुद्ध कर लिया है और आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय जांजगीर की पुलिस लाइन के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब खोखरा की ओर आ रहे डाक पार्सल लिखे छोटे कंटेनर वाहन ने सड़क पर मार्निंग वाक पर निकली 3 महिलाओं को टक्कर मार दी।

बरातियों की कार ट्रक से टकराई, दो घायल

अकलतरा क्षेत्र के अमरताल गांव के पास ट्रक में एक कार पीछे से जा टकराई। हादसे में दो लोगों को गंभीर चोट आई है। वहीं कार में सवार पांच अन्य लोगों को सामान्य चोट आई है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया है।

मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र से सात लोग सोमवार को कार में सवार होकर जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह क्षेत्र के ग्राम लखुर्री बरात में शामिल होने आए थे। बरात में शामिल होने के बाद सोमवार की रात को वापस लोरमी लौट रहे थे।

इस दौरान अमरताल के पास सामने जा रही ट्रक से कार पीछे से टकरा गई। हादसे में कार में सवार वीरेंद्र पटेल और रामायण पटेल को अधिक चोटें आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। वहीं कार में सवार पांच अन्य लोगों को मामुली चोटें आई है।

ट्रेलर से अलग होकर इंजन गिरा नाले में, चालक ने कूदकर बचाई जान, हेल्फर की मौत

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बाईपास मार्ग में ट्राली से अलग होकर इंजन (हार्स ) नाले में गिर गई। इस हादसे में चालक ने किसी तरह वाहन से कूदकर अपनी जान को बचाया है जबकि हेल्फर फंसकर रह गया था जिसकी मौत हो गई। घरघोड़ा पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ली है।

ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एल ए 9310 का चालक रुपलाल सीएसपीडीसीएल खदान से कोयला लोड कर अपने निर्धारित गंतव्य घरघोड़ा कोल साइडिंग की ओर जा रही थी।

‘इस बीच तड़के सुबह 4-5 बजे घरघोड़ा नगर से होकर बाईपास की तरफ जा रही थी तभी ट्राली इंजन से टीआरएन गेस्ट हॉउस के सामने पलट गई। वहीं ट्राली में लगा ट्रेलर का इंजन अनियंत्रित हो गया। बेकाबू होकर डाक्टर कालोनी के पास नाले में गिर गया।

हादसे में चालक रूपलाल किसी तरह वाहन से कूदकर अपनी जान को बचाया है। जबकि वाहन के अंदर दीपक कुमार सिंह पिता हरिश्चन्द्र राम (19) निवासी ऊपरघिचा थाना कांसाबेल रहवासी फंस गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगो ने धमाके की आवाज को सुनकर मौके पर आए और जानकारी लेने लगे।

ततपश्चात पुलिस को सूचना दी गई। जहां पुलिस टीम मौके पर आकर ट्रेलर के इंजन को नाले से क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। जिसमे हेल्फर दीपक भी था, जिसकी मृत्यु हो गई थी। बहरहाल घरघोड़ा थाना ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।