रिलायंस पावर के शेयरों में लगातार लग रहा है अपर सर्किट, आगे क्या है संभावना

रिलायंस पावर के शेयरों में लगातार लग रहा है अपर सर्किट, आगे क्या है संभावना


अनिल अंबानी (Anil Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power shares) के शेयरों में पिछले 8 कारोबारी सत्र से लगातार तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी का सिलसिला विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड की तरफ से गारंटर के तौर कर्ज सेटेलमेंट के बाद बाद देखने को मिला है। इसके बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।

अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप का शेयर लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग में लॉन्ग टर्म के लिए फंड जुटाने पर फैसला किया जाएगा। 18 सितंबर से रिलायंस पावर के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। जिसकी वजह से महज 8 कारोबारी सत्र में ही इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 50 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, रिलायंस पावर की बोर्ड मीटिंग 3 अक्टूबर 2024 को प्रस्तावित है।

क्या है रिलायंस पावर का टारगेट प्राइस

च्वाइस ब्रोकिंग से जुड़े एक्सपर्ट् सुमित बगाडिया का कहना है, “मौजूदा समय में रिलायंस पावर के शेयर 46.35 रुपये पर हैं। पिछले कुछ महीनों के दौरान यह शेयर कई बार नई ऊचाईयों तक पहुंचने में सफल रहा तो कई बार नीचे गिर गया। हाल में फिर से बढ़ती खरीदारी की वजह से मोमेंटम बढ़ा है। गिरावट के दौरान खरीदने की सलाह रहेगी। 58 रुपये से 62 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ।” सुमित बगाडिया के अनुमान के मुताबिक मौजूदा शेयर प्राइस से यह स्टॉक 33 प्रतिशत और चढ़ सकता है।

पिछले 6 महीने के दौरान रिलायंस पावर के शेयरों की कीमतों में 67 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में यह स्टॉक 141 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर चुका है। इस कंपनी में पब्लिक हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक की है। एलआईसी की भी कंपनी में 2.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बता दें, रिलायंस पावर का 52 वीक लो लेवल 15.53 रुपये है।