ऐप पर पढ़ें
Kerala Wayanad News: केरल के वायनाड जिले में लैंडस्लाइड की कई घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा सैकड़ों लोगों के फंसे होने की भी आशंका जताई गई है। यह लैंडस्लाइड वायनाड स्थित मेपड्डी के कुछ पहाड़ी इलाकों में हुई है। केरल सरकार इस मामले को लेकर ऐक्शन में आ गई है। मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि सभी सरकारी एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा दी गई हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक हालात और खराब हो सकते हैं। वहीं, लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बचाव कार्य में जुटी टीमों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद टीमें लोगों को बचाने के लिए जी-जान से जुटी हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक लैंडस्लाइड की सबसे पहली घटना मेपड्डी में रात करीब दो बजे हुई। इंडिया टुडे के मुताबिक इसके बाद भोर में 4 बजकर 10 मिनट पर फिर से लैंडस्लाइड हुई। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर, एक एमआई-17 और एलएच को सुलूर के लिए रवाना किया गया है। बताया जाता है कि मेपड्डी के एक अस्पताल में 16 लोगों का इलाज चल रहा है।
केरल के स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (केएसडीएमए) ने बताया कि प्रभावित इलाकों में फायरफोर्स और नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स टीमें तैनात कर दी गई हैं। इसके अलावा लोगों को निकालने के लिए एक एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम लगाई गई है। वहीं, कन्नूर डिफेंस कोर की दो टीमों को भी निर्देश दिए गए हैं। इन टीमों से कहा गया है कि वह वायनाड की तरफ बढ़ें और बचाव कार्य में मदद करें। केएसडीएमए द्वारा इस बारे में फेसबुक पर भी पोस्ट किया गया है।
हेल्पलाइन नंबर हुए जारी
वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर कंट्रोल रूम शुरू किया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो हेल्पलाइन नंबर्स 8086010833 और 9656938689 जारी किए गए हैं। वैथिरी, कलपत्ता, मेपड्डी और मननथवड्डी हॉस्पिटल्स को तैयार रखा गया है। रात में ही सभी स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी के लिए पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्वास्थ्यकर्मियों की अन्य टीमें भी तैनात की जाएंगी।
मौसम विभाग की चेतावनी
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 3 घंटों के दौरान केरल के मलप्पुरम और कन्नूर जिलों के चेतावनी जारी की है। अगले 3 घंटों के दौरान केरल के कोल्लम, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलप्पुरम जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है।
इसके अलावा 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी है। मौसम विभाग ने अन्य सभी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।