शादी के सवाल पर रिया चक्रवर्ती ने दिया जवाब, कहा- अब इसके लिए भी कोर्ट से इजाजत लूं

शादी के सवाल पर रिया चक्रवर्ती ने दिया जवाब, कहा- अब इसके लिए भी कोर्ट से इजाजत लूं


रिया चक्रवर्ती का नाम पिछले दिनों निखिल कामत को डेट करने को लेकर सुर्खियों में रहा था। सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आरोपी रहीं रिया चक्रवर्ती ने शादी को लेकर अपने विचार बताए हैं। जलेबी, सोनाली केबल और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं रिया चक्रवर्ती ने कहा कि अब वो जिंदगी की उस स्टेज पर पहुंच गई हैं जहां उन्हें लगने लगा है कि “करनी ही क्यों है”। रिया चक्रवर्ती ने कहा कि शादी दबाव में लिया गया फैसला नहीं होना चाहिए। एक्ट्रेस को हाल ही में निखिल कामत के साथ स्पॉट किया गया तो उनके बारे में तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया पर उड़ाई जाने लगीं।

शादी की कोई भी सही उम्र नहीं होती है

रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा, “पहली बात तो यह है कि शादी की कोई सही उम्र नहीं होती है। दूसरी बात यह है कि अब मैं उस स्टेज पर पहुंच चुकी हूं जहां मुझे लगने लगा है कि करनी ही क्यों है। आपको शादी क्यों करनी है? यह भार सिर्फ आप पर ही क्यों बनाया गया है?” रिया चक्रवर्ती ने बताया कि कैसे उनकी कई दोस्तों ने बहुत बाद में जाकर शादी करने और बच्चे करने का फैसला किया। यह आमतौर पर चलने वाली टाइमलाइन के बिलकुल विपरीत था।

रिया चक्रवर्ती ने लोगों को दिए ये विकल्प

रिया चक्रवर्ती ने कहा, “क्या आप बायोलॉजिकल क्लॉक की वजह से जल्दी शादी करना चाहते हैं? बढ़िया, तो फिर आप अपने एग्स फ्रीज करवा सकते हैं। हां, यह भी कुछ लोगों को टॉर्चर जैसा लग सकता है, लेकिन यह आपको करना चाहिए, क्योंकि यह वो विकल्प है जो कि उपलब्ध है। मेरी बहुत सी सहेलियों ने या तो 40 की उम्र में शादी करने या फिर उस उम्र में जाकर प्रेग्नेंट होने का फैसला लिया। उनमें से ज्यादातर ने यह फैसला किया था। मेरे कुछ ऐसे भी दोस्त हैं जिन्होंने यही काम 20-30 की उम्र में कर लिया था।”

देरी से शादी-बच्चे करने वाले ज्यादा खुश

रिया चक्रवर्ती ने बताया कि जब वो इन दोनों ही पक्षों की तुलना करती हैं तो वह 40 की उम्र में प्रेग्नेंसी और शादी वाले लोगों को जीतता हुआ पाती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी एक्सेल शीट में 40 की उम्र में ये फैसले लेने वालों को मैं जीतता हुआ पाती हूं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह अब शादी करने की बजाए अपनी प्रोफेशनल जिंदगी पर फोकस करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब वह इस चीज के लिए भी कोर्ट जाकर फैसला नहीं लेना चाहती हैं। उन्होंने कहा- अब वहां से यह भी इजाजत लूं कि किससे प्यार करना है?