सराफा बाजार: अक्टूबर में भारतीय रिजर्व बैंक ने खरीदा 27 टन सोना

सराफा बाजार: अक्टूबर में भारतीय रिजर्व बैंक ने खरीदा 27 टन सोना


आने वाले समय में सोने में निवेश बढ़ सकता है। कामेक्स पर सोना वायदा 2642 डालर तक जाने के बाद 2651 डालर और नीचे में 2636 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 30.81 डालर तक जाने के बाद 31.13 डालर और फिर नीचे में 30.78 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

वर्ल्ड गोल्ड काउंंसिल के अनुसार रिजर्व बैंक सोने की खरीदी के मामले में शीर्ष पर बना हुआ है। अक्टूबर माह में भारतीय रिजर्व बैंक ने 27 टन सोना खरीदा।

इस वर्ष कुल खरीदी का आंकड़ा 77 टन तक पहुंच चुका है। जो सबसे ज्यादा है। दूसरी ओर दक्षिण कोरिया में आपातकाल लगाने की खबरों के बाद वैश्विक बाजार में फिर से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने में पूछताछ बढ़ी है।

हालांकि अमेरिकी ब्याज दरों पर अभी अस्पष्टता के चलते व्यापारी ठिठक रहे हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय बुलियन बाजार में कोई बड़ी तेजी-मंदी की स्थिति नहीं देखी गई।

बुधवार को कामेक्स पर सोना वायदा 2624 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 30.81 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

  • भारतीय बाजारों में भी सोने और चांदी के आभूषणों में ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने से कीमतों में स्थिरता रही।
  • दक्षिण कोरिया में संसद ने मार्शल ला के खिलाफ पूरी तरह से मतदान किया, जबकि दक्षिण कोरिया की विपक्षी पार्टी ने वहां के राष्ट्रपति यूं सुक-योल के महाभियोग की मांग की है।
  • यह देश 1980 के दशक के बाद से अपने सबसे खराब राजनीतिक संकट में फंस गया है। अमेरिका समर्थित इस देश की स्थितियां कीमती धातुओं के बाजार को आगे प्रभावित करेंगे।
  • दूसरी ओर इजरायल-हिजबुल्लाह के युद्ध विराम के बीच कुछ जगह बमबारी की खबरें भी अनिश्चितता बढ़ा रही है।

इंदौर के बंद भाव

  • सोना केडबरी रवा नकद में 78400 सोना (आरटीजीएस) 78300 सोना (91.60) 71600 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 78400 रुपये पर बंद हुआ था।
  • चांदी चौरसा नकद 91600 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 91500 चांदी टंच 91600 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1040 रुपये प्रति नग बिका। मंगलवार को चांदी चौरसा नकद 91600 रुपये पर बंद हुई थी।