हमास चीफ की मौत पर भड़के मुस्लिम देश, बोले- इस्माइल हनियेह का खून बर्बाद नहीं जाएगा

हमास चीफ की मौत पर भड़के मुस्लिम देश, बोले- इस्माइल हनियेह का खून बर्बाद नहीं जाएगा


ऐप पर पढ़ें

हमास चीफ इस्माइल हनियेह की ईरान के तेहरान में हत्या कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि इसे इजरायल ने अंजाम दिया है। इधर, हमास ने भी अपने नेता की हत्या का जिम्मेदार इजरायल के हवाई हमले को बताया है। अब हनियेह की मौत पर ईरान और तुर्की समेत कई देश भड़के हुए नजर आ रहे हैं। ईरान ने तो यह तक कह दिया है कि हनियेह का खून कभी बर्बाद नहीं जाएगा।

तुर्की बोला ‘शर्मनाक’, रूस ने कह दिया ‘अस्वीकार्य’

बुधवार को तुर्की की तरफ से कहा गया, ‘हम हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनियेह की शर्मनाक हत्या की निंदा करते हैं।’ तुर्की का कहना भी कहना है कि इसका मकसद गाजा के युद्ध को क्षेत्रीय आया तक फैलाना भी है। तुर्की के अनुसार, ‘हम फिलीस्तीन के लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर करते हैं, जिन्होंने अपने ही राज्य में शांति से रहने के लिए हनियेह जैसे हजारों शहीदों की कुर्बानी दी है।’

तुर्की ने कहा, ‘एक बार फिर नेतन्याहू सरकार ने दिखा दिया है कि उनकी मंशा शांति की नहीं है। अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इजरायल को रोकने के लिए कदम नहीं उठाए, तो हमारा क्षेत्र बड़े संघर्षों का सामना करेगा।’

रॉयटर्स के अनुसार, रूस के उप विदेश मंत्री मिखाइल बोग्दानोव ने कहा, ‘यह पूरी तरह से अस्वीकार्य राजनीतिक हत्या है और इसकी वजह से आगे तनाव और बढ़ेगा।’ उन्होंने कहा कि हत्या से गाजा में जारी सीजफायर की बातचीत पर भी गलत असर पड़ेगा।

ईरान और हमास ने दी चेतावनी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्री कनानी का कहना है कि हनियेह का खून बर्बाद नहीं होगा। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘तेहरान में हनियेह की शहादत तेहरान, फिलिस्तीन और रेजिस्टेंस के बीच गहरा और कभी न टूटने वाला साथ तैयार करेगी।’ इधर, हमास ने भी जवाब देने की बात कही है।

IRNA के अनुसार, हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य मूसा अबु मरजोक ने कहा है कि हनियेह पर हुए हमले का जवाब दिया जाएगा। रिपोर्ट में फिलिस्तीन की समा न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया गया कि मरजोक ने कहा है, ‘कमांडर इस्माइल हनियेह की हत्या एक कायरतापूर्ण हरकत थी और इसका जवाब दिया जाएगा।’

शपथ ग्रहण में ईरान गए थे हनियेह

हमास ने बताया कि हनियेह समूह के अन्य अधिकारियों और हिजबुल्ला तथा सहयोगी समूहों के अन्य अधिकारियों के साथ ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए तेहरान में था। हमास ने एक बयान में कहा, ‘हमास फलस्तीन के महान लोगों और अरब तथा इस्लामिक देशों के लोगों तथा दुनियाभर के सभी आजाद लोगों के लिए भाई इस्माइल हनियेह को शहीद घोषित करता है।’