पेनी स्टॉक सिनकॉम फॉर्म्युलेशंस में रॉकेट सी तेजी आई है। सिनकॉम फॉर्म्युलेशंस के शेयर सोमवार को 17 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 27.23 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। पिछले साढ़े 4 साल में सिनकॉम फॉर्म्युलेशंस के शेयरों में 4300 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। स्मॉलकैप कंपनी सिनकॉम फॉर्म्युलेशंस के शेयरों ने इस अवधि में 1 लाख रुपये के निवेश को 44 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है।
1 लाख रुपये के बना दिए 44 लाख रुपये से ज्यादा
सिनकॉम फॉर्म्युलेशंस (Syncom Formulations) के शेयर 27 मार्च 2020 को 61 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 9 सितंबर 2024 को 27.23 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी ने पिछले साढ़े 4 साल में 4300 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को सिनकॉम फॉर्म्युलेशंस के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 44.63 लाख रुपये होती। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 27.23 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 7.66 रुपये है।
एक साल में 210% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
सिनकॉम फॉर्म्युलेशंस के शेयर पिछले एक साल में 210 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 11 सितंबर 2023 को 8.73 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 सितंबर 2024 को 27.23 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 105 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 11 मार्च 2024 को 13.37 रुपये पर थे, जो कि 9 सितंबर 2024 को 27 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में सिनकॉम फॉर्म्युलेशंस के शेयरों में 77 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 9 अगस्त 2024 को 15.47 रुपये पर थे, जो कि 9 सितंबर को 27.23 रुपये पर पहुंच गए हैं।
कंपनी ने एक बार दिया है बोनस शेयर का तोहफा
सिनकॉम फॉर्म्युलेशंस ने अगस्त 2013 में अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया था। कंपनी ने 5:2 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे थे। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर इनवेस्टर्स को 5 बोनस शेयर दिए हैं।