20 दिन में खुद रकम लौटा दूंगा…’ईमानदार’ चोर ने मालिक को भेजा मैसेज; MP में गजब चोरी July 30, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter मध्य प्रदेस में एक गजब चोरी का मामला सामने आया है। घर में किसी के नहं होने पर एक चोर ने हाथ साफ किया। इसके बाद मालिक को व्हाट्सऐप पर मैलसेज भेजकर कहा कि वह खुद 20 दिन में रकम को लौटा देगा।