Burari-like Case In MP: मध्य प्रदेश में बुराड़ी जैसे केस की जांच करेगी SIT, अलीराजपुर में फंदे से लटका मिला था पूरा परिवार

Burari-like Case In MP: मध्य प्रदेश में बुराड़ी जैसे केस की जांच करेगी SIT, अलीराजपुर में फंदे से लटका मिला था पूरा परिवार


ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से सोमवार को दिल्ली के बुराड़ी कांड जैसी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। अलीराजपुर जिले के रौड़ी गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने कथित तौर पर सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को घर में लटके हुए पांच शव बरामद किए। मृतक परिवार में दंपती और उनके तीन बच्चे शामिल थे। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच के लिए एसडीओपी जोबट के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

वही दिन और वैसा ही केस, अब MP के अलीराजपुर में बुराड़ी जैसा कांड

मध्य प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अलीराजपुर जिले के रौड़ी गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच के लिए एसडीओपी जोबट के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है।”

घटनास्थल का मुआयना कर अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ अलीराजपुर के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया है। एफएसएल टीम को बुलाया गया है। मामले की उचित जांच की जाएगी और कारण का पता लगाया जाएगा। शव लटके हुए पाए गए। साइंटिफिक जांच महत्वपूर्ण है। हम सभी एंगल से इस केस की जांच करेंगे।

घर में फंदे से लटके मिले थे दंपती और बच्चों के शव 

गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के सोंडवा तहसील के रौड़ी गांव में सोमवार को एक दंपती और उनके तीन बच्चों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लटके मिले। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा पुलिस को पांच लोगों की मौत की सूचना सोमवार सुबह सात बजे मिली थी। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान राकेश डोडवा (27), उसकी पत्नी ललिता डोडवा (25) और उनके बच्चों लक्ष्मी (9), प्रकाश (7) और अक्षय (5) के रूप में हुई है। 

बुराड़ी में क्या हुआ था?

बता दें कि, अलीराजपुर की इस घटना ने 6 साल पहले दिल्ली के बुराड़ी में हुए सामूहिक आत्महत्या वाले केस की यादों को ताजा कर दिया है। बुराड़ी के एक घर में 1 जुलाई 2018 को एक ही परिवार के 11 लोगों द्वारा सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया था। उस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रखा दिया था। परिवार के मुखिया ललित भाटिया ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़कर अपने साथ पूरे परिवार को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया था।