ऐप पर पढ़ें
Rahul Gandhi remarks expunged:
लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण पर कैंची चल गई है। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष ने करीब 100 मिनट तक बेहद आक्रामक अंदाज में भाषण दिया था। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा और सरकार पर खूब आरोप लगाए थे। उन्होंने अग्निवीर योजना को सेना की नहीं, बल्कि पीएमओ की योजना बताया था। अब उनकी कई बातों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी और भाजपा पर नफरत फैलाने का भी आरोप लगाया था। राहुल गांधी के भाषण के दौरान सदन में जमकर हंगामा मचा। सत्ता पक्ष ने राहुल गांधी का जमकर विरोध किया और उनसे माफी की मांग की।
भाषण में बोला था हमला
गौरतलब है कि लोकसभा में राहुल गांधी ने सोमवार को बतौर नेता प्रतिपक्ष अपना पहला भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा के साथ-साथ पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं पर लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हिंदू कहने वाले लोग हिंसा और नफरत फैलाते हैं। इस पर पीएम मोदी अपनी सीट से उठे और विरोध दर्ज कराया। पीएम ने कहा कि हिंदू समाज को हिंसक कहा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गांधी के भाषण के दौरान हस्तक्षेप किया।