नोएडा में खत्म होगा छिजारसी रोड का जाम, FNG मार्ग पर बनेगा फ्लाईओवर

नोएडा में खत्म होगा छिजारसी रोड का जाम, FNG मार्ग पर बनेगा फ्लाईओवर


ऐप पर पढ़ें

नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी एक्सप्रेसवे) मार्ग पर छिजारसी के पास फ्लाईओवर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने इसका सर्वे कर लिया है। अब डीपीआर तैयार कराई जाएगी। अभी छिजारसी के सामने अक्सर जाम लगा रहता है।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एफएनजी एक्सप्रेसवे पर छिजारसी से बहलोलपुर तक करीब 8.945 किलोमीटर हिस्से में सड़क बनाने का काम पूरा हो चुका है। वैसे एफएनजी का बचा काम जब शुरू होगा, तब हरियाणा सरकार अपने एरिया में इस योजना पर काम शुरू कर देगी, लेकिन छिजारसी के सामने जाम की वजह से यहां फ्लाईओवर बनाया जाना जरूरी है।

FNG Expressway के मार्ग में नोएडा में इन 5 जगहों पर जमीन का अड़ंगा, जल्द दूर होगी बाधा

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह फ्लाईओवर करीब 700 मीटर लंबा बनाया जाएगा। ऐसे में जाम वाला हिस्सा पूरी तरह बच जाएगा और वाहन आसानी से पर्थला गोलचक्कर पर पहुंच अलग-अलग स्थानों को जा सकेंगे। इसके दोनों तरफ सर्विस लेन बनाकर नीचे के ट्रैफिक को रास्ता दिया जाए। इससे यहां पर लगने वाला जाम दूर होगा। इसके साथ ही एफएनजी का जो हिस्सा बन चुका है, उसकी भी उपयोगिता बढ़ेगी।

FNG Expressway की राह का रोड़ा बनीं ये अवैध कॉलोनियां, जानें क्या है प्रस्तावित रूट

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अभी लोग छिजारसी रास्ते पर लगने वाले जाम से बचने के लिए सेक्टर-62 मॉडल टाउन से नोएडा में प्रवेश कर सेक्टर-71 की ओर निकलते हैं। इससे फोर्टिस अस्पताल के सामने वाली सड़क पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है। छिजारसी के सामने फ्लाईओवर बनने से जाम खत्म हो जाएगा। छिजारसी के सामने सड़क पर अतिक्रमण, टूटी सड़क व अन्य वजह जाम का कारण बन रही है। चार दिन पहले बारिश के दौरान यहां लंबा जाम लग गया था। 

एफएनजी रोड परियोजना से पूरे NCR को मिलेगी नई रफ्तार, जानें कहां से शुरू और कहां होगी खत्म?