अंतिम संस्कार के 53 दिन बाद नोएडा में जिंदा मिली भिंड की ज्योति, ‘लाड़ली बहना योजना’ के पैसों से हुआ खुलासा July 3, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter मध्य प्रदेश के भिंड जिले में ज्योति शर्मा समझकर जिस महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया, वह 53 दिन बाद नोएडा में जिंदा मिली। उसने अपने बैंक खाते से रुपये निकाले तो इसका खुलासा हुआ।