हाथरस हादसे में ग्वालियर की महिला की मौत, पिता के बाद 5 बच्चों के सिर से उठा मां का साया July 3, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter रामश्री हर साल सत्संग में हिस्सा लेने के लिए जाती थीं, इस बार बच्चों से कहते हुए गई थीं कि ख्याल रखना जल्दी आ जाऊंगी। पर यह बात कोई नहीं जानता था कि वह कभी न लौटने के लिए जा रही हैं।