दिल्ली में हर साल पलूशन से मर रहे 12 हजार लोग, इन 10 शहरों का बुरा हाल; शिमला में भी संकट July 4, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, शिमला, वाराणसी और चेन्नै जैसे शहरों में लोगों के फेफड़ों को खराब हवा नुकसान पहुंचा रही है। राजधानी में इससे हर दिन 12 हजार मौतें हो रही हैं।