ऐप पर पढ़ें
Road Accident: यूपी के मुरादाबाद में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग स्थित मूंढापांडे में रोडवेज बस ने एक कार को टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में शामिल दो लोग हज करके वापस लौटे थे। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मूढापांडे थाना क्षेत्र में एक कार और बस की टक्कर में एक व्यक्ति और उसके तीन बेटों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (शहर) अखिलेश भदौरिया ने के मुताबिक दिल्ली से लौट रही कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और एक बस ने उसे टक्कर मार दी। कार में अशरफ अली (60), उनकी पत्नी जैतून बेगम और उनके बेटे नक्शे अली (45), आरिफ उर्फ महबूब अली (38), इंतेखाब अली (30), आसिफ अली (20) सवार थे। जबकि एहसान अली (30) गाड़ी चला रहा था।
एसपी ने बताया कि सभी लोग प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार कोतवाली क्षेत्र के मुकरमपुर के रहने वाले थे, जो दिल्ली से वापस लौट रहे थे। अशरफ अली और उनकी पत्नी जैतून हज करने के लिए सऊदी अरब गए थे। हज के बाद दंपति बुधवार की शाम दिल्ली हवई अड्डे पर उतरे थे और अशरफ के बेटे उन्हें दिल्ली से लेने गए थे। अशरफ अली और उनके बेटे नक्शे अली, इतंखाब और आरिफ उर्फ महबूब अली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक एहसान अली ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि अशरफ की पत्नी और एक बेटा घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।