MP के विधायक ने लोन लेकर खरीदी 50 लाख की जमीन, फिर अस्पताल के लिए कर दी दान July 5, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े खुद मध्यमवर्गीय किसान परिवार से आते हैं और खेती-किसानी व छोटी सी दुकान से उनका घर चलता है। उनका कहना है कि जमीन के लिए जो लोन लिया है उसे वे अपने वेतन से चुकाएंगे।