ऐप पर पढ़ें
Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्य प्रदेश में एकबार फिर जोरदार बारिश का मौसम बना है। बीते 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश देखी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में 31 जुलाई से एकबार फिर मौसम करवट लेगा। यदि अगले 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक भारी से ज्यादा भारी बारिश देखी जाएगी। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 2 अगस्त को भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 29 और 30 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 29, 30, 31 जुलाई और पहली अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यदि अगले 24 घंटे की बात करें तो मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, धार, देवास, हरदा और बैतूल जिलों में भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं सिहोर, बड़वानी, खरगौन, खंडवा और बुरहानपुर जिलों के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है।