ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुआ साइबर वकील, एक ऐप से लगा 93 लाख का चूना; आप न करें ये गलती July 31, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter 27 जून तक वकील ने कुल 93 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए थे, जिसके बाद आरोपी से संपर्क नहीं हो पाया। वकील को आखिरकार एहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉडो हो चुका है।