मनु भाकर लगा सकती हैं पेरिस ओलंपिक 2024 में पदकों की हैट्रिक; ईशा सिंह हुईं बाहर

मनु भाकर लगा सकती हैं पेरिस ओलंपिक 2024 में पदकों की हैट्रिक; ईशा सिंह हुईं बाहर


भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पहले ही इतिहास रच दिया है और अब वे एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकती हैं। मनु भाकर ने शनिवार 2 अगस्त को महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल क्वॉलिफिकेशन राउंड को पार किया है और फाइनल में प्रवेश किया। वह अब शूटिंग में एक ही ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक लगा सकती हैं। मनु भाकर 590-24x स्कोर करके दूसरे स्थान पर रहीं। इसी के साथ उन्होंने स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली, जबकि उन्हीं की साथी ईशा सिंह 581-17x स्कोर के बाद 18वें स्थान पर रहीं और टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

मनु भाकर वुमेंस 25 मीटर पिस्टल फाइनल में अन्य सात खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी। वह इस इवेंट में गोल्ड मेडल भी जीत सकती हैं, क्योंकि उनको यह इवेंट काफी पसंद है। मनु भाकर का फाइनल मुकाबला शनिवार को चेटोउरौक्स में दोपहर को एक बजे से होगा। प्रिसिजन स्टेज में भाकर ने 294 का स्कोर किया, जबकि रैपिड में 296 का स्कोर करके उन्होंने टॉप 2 में जगह बनाई। दूसरी ओर ईशा सिंह ने कुल 581-17x (प्रिसिजन में 291 और रैपिड में 290) का स्कोर किया। वह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं।

मनु ने प्रिसिजन दौर में 10-10 निशानों की तीन सीरीज में क्रमश: 97, 98 और 99 अंक जुटाए। रेपिड दौर में उन्होंने तीन सीरीज में 100, 98 और 98 अंक हासिल किए। हंगरी की मेजर वेरोनिका ने 592 अंक के साथ ओलंपिक के क्वॉलिफिकेशन रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया। ईशा प्रिसिजन की पहली दो सीरीज में 95 और 96 अंक जुटाने के बाद 100 अंक के साथ जोरदार वापसी की, लेकिन रेपिड दौर में 97, 96 और 97 अंक ही जुटा सकीं। बता दें कि मनु भाकर ने वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य जीता है।