Olympics Day 9 Schedule: लक्ष्य से मेडल की आस, भारतीय हॉकी टीम की ब्रिटेन से टक्कर; जानें भारत का नौवें दिन का शेड्यूल

Olympics Day 9 Schedule: लक्ष्य से मेडल की आस, भारतीय हॉकी टीम की ब्रिटेन से टक्कर; जानें भारत का नौवें दिन का शेड्यूल


पेरिस ओलंपिक 2024 के नौवें दिन यानी रविवार को कई भारतीय खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे। भारत ने पेरिस में अब तक तीन मेडल जीते हैं, जो निशानेबाजी में आए हैं। भारत को स्टार बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन से मेडल कंफर्म करने की उम्मीद होगी। लक्ष्य सेमीफाइनल में टोक्यो ओलंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से टकराएंगे। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। लक्ष्य मेन्स सिंगल्स सेमीफाइनल में एंट्री करने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चाउ टीएन चेन को हराकर इतिहास रचा था।

वहीं, भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल खेलने उतरेगी। भात के सामने ग्रेट ब्रिटेन की चुनौती होगी। भारत ने पूल मैच में बेल्जियम को छोड़कर किसी भी टीम खिलाफ हार का मुंह नहीं देखा। भारतीय टीम का इरादा पेरिस में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ टोक्यो ओलंपिक के इतिहास को दोहराने का होगा। भारत ने टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी।

भारत का पेरिस ओलंपिक में नौवें दिन का शेड्यूल-

निशानेबाजी

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष क्वालीफिकेशन पहला चरण :

विजयवीर सिद्धू और अनीश : दोपहर 12:30 से

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष क्वालीफिकेशन दूसरा चरण :

विजयवीर सिद्धू और अनीश: शाम 4:30 से

महिला स्कीट क्लालीफिकेशन दूसरा दिन:

रेजा ढिल्लों और महेश्वरी चौहान: दोपहर 1:00 से

गोल्फ

पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोकप्ले: चौथा दौर

शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर: दोपहर 12:30 से

भारत बनाम ब्रिटेन पुरुष हॉकी क्वार्टर फाइनल

दोपहर 1:30 से

एथलेटिक्स

महिला 3000 मीटर स्टीपलचेस पहला दौर :

पारुल चौधरी: 1:35 से

पुरुष लंबी कूद क्वालीफिकेशन :

जेस्विन एल्ड्रिन: 2:30 से

मुक्केबाजी

महिला 75 किलो क्वार्टर फाइनल

लवलीना बोरगोहेन बनाम चीन की लि कियान : दोपहर 3:02 से

बैडमिंटन: मेन्स सिंगल्स सेमीफाइनल

लक्ष्य सेन बनाम विक्टर एक्सेलसन (डेनमार्क) दोपहर 3:30 से

पाल नौकायन

पुरुष डिंगी रेस सात और आठ : विष्णु सरवनन , दोपहर 3:35 से

महिला डिंगी रेस सात और आठ : नेत्रा कुमानन, शाम 6:05 से ।