झरने से निकली छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम के भतीजे की लाश, 16 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन August 5, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भतीजे की झरने में डूबने से मौत हो गई है। 16 घंटे की कडी मशक्कत के बाद तुषार के शव को पानी से निकाला जा सका। दोस्तों संग पिकनिक मनाने के दौरान यह हादसा हुआ था।