Gold Silver Price 12 Aug: सोने-चांदी के भाव में बदलाव, चेक करें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट भाव

Gold Silver Price 12 Aug: सोने-चांदी के भाव में बदलाव, चेक करें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट भाव


Gold Silver Price 12 Aug: सोने-चांदी के रेट में आज इजाफा देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजारों में आज दोनों धातुओं की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है। आज 24 कैरेट गोल्ड का भाव महज 66 रुपये की तेजी के साथ 69729 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। शुक्रवार को 69663 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, पिछले हफ्ते 80263 रुपये प्रति किलो के रेट पर बंद हुई चांदी आज महज 73 रुपये महंगी होकर 80336 रुपये पर खुली।

अगर 23 कैरेट गोल्ड के आईबीजेए रेट की बात करें तो आज यह 66 रुपये ऊपर 69450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में केवल 61 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। आज यह सोना 63872 रुपये पर खुला। जेवर बनाने में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला 18 कैरेट सोने के भाव आज 50 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 52297 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 58 रुपये की गिरावट के साथ 40792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

जीएसटी समेत गोल्ड-सिल्वर के रेट

24 कैरेट सोने का भाव अब जीएसटी के साथ 71820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 71533 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2083 रुपये और जुड़ा हुआ है। जहां तक 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात है तो यह 65788 पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के 1916 रुपये जुड़े हैं।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत 1568 रुपये जीएसटी समेत 53865 रुपये है। इसपर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 82746 रुपये पर पहुंच गई है।