बिना तलाक के की दूसरी शादी… पत्नी ने सवाल किए तो तीन बार तलाक बोलकर खत्म किया रिश्ता

बिना तलाक के की दूसरी शादी… पत्नी ने सवाल किए तो तीन बार तलाक बोलकर खत्म किया रिश्ता


एक शादीशुदा मुस्लिम महिला के पति ने उसे बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली। जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसके पति ने उसे तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कह कर रिश्ता खत्म कर दिया। अपने पति की इस हरकत पर उस महिला ने मंगलवार को पुलिस के सामने न्याय की फरियाद की है।

पुलिस को लिखित श‍िकायत

पीड़ित महिला ने पुलिस अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में स्थित लक्ष्मणपुरा में रहने वाली मुबीना खान की शादी पान पत्ते की गोठ के रहने वाले सुल्तान खान के साथ 2018 में हुई थी। तभी से मुबीना के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित करते थे। इसी सब के बीच उसे एक बच्चा भी हुआ जो बाद में बीमारी से मर गया।

बढ़ गया प्रताड़ना का सिलसिला

इसके बाद प्रताड़ना का सिलसिला और बढ़ गया। परेशान होकर वो मायके चली गई और अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा भी दर्ज करा दिया। न्यायालय में मामला चलने के दौरान ही उसके पति सुल्तान ने 2 जुलाई 2024 को किसी नैना नाम की दूसरी महिला से शादी कर ली ।

दूसरी शादी की तो ससुराल पहुंच गई महिला

दूसरी महिला से शादी का पता चलते ही महिला अपनी ससुराल जा पहुंची । जब महिला ने पूछा कि उसे तलाक लिए बिना उसने दूसरी शादी कैसे कर ली तो उसके पति सुल्तान खान ने उसे मौके पर ही तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म करने की बात कह कर घर से भगा दिया। इस पर पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है ।