एमपी के छतरपुर में 12 मजदूरों पर गिरी बिजली, 2 की मौत, 7 की हालत नाजुक

एमपी के छतरपुर में 12 मजदूरों पर गिरी बिजली, 2 की मौत, 7 की हालत नाजुक


मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश देखी जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है। इस बीच एमपी के छतरपुर जिले में वज्रपात के जानी नुकसान की खबर सामने आ रही है। बताया जाता है कि छतरपुर जिले के भगवां थाना क्षेत्र के बरेठी तिराहा गांव में 12 मजदूरों पर बिजली गिर गई। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 की हालत नाजुक बताई जाती है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बरेठी तिराहा इलाके में मजदूरी कर लौट रहे 12 आदिवासी मजदूर तेज बारिश के चलते पेड़ के नीचे खड़े हुए। इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी जिसमें 40 वर्षीय काशी बाई और उसकी बेटी 20 वर्षीय कविता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। इनमें से 7 की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद सभी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से 7 को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग मूंगफली की निराई करने गए थे। करीब 3 बजे के आसपास तेज बारिश शुरू हो गई। सभी मजदूर शायमरा के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में सारे मजदूर आ गए। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों एक घायलों को शासन की तरफ से उचित मुआवजा दिया जायेगा। हादसे में घायल मानिक आदिवासी ने बताया अचानक बिजली चमकी और सभी जमीन पर पड़ गए। किसी को होश नहीं था। जब होश आया तब हम अस्पताल में थे।