बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने ‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया से लेकर ‘ओएमजी-2’ के कांति शरण मुगदल तक तमाम ऐसे किरदार निभाए हैं जिनके जरिए उन्होंने अपने आप को साबित किया है। आज पंकज त्रिपाठी को इंडस्ट्री के कुछ सबसे कमाल के कलाकारों में गिना जाता है। पंकज त्रिपाठी के लिए भी हिंदी सिनेमा में कामयाब होने तक का सफर आसान नहीं था, लेकिन शुरू से ही वह एक चीज को लेकर स्पष्ठ थे कि वो चीजों को अपनी तरह से करना चाहते थे। कम लोग जानते हैं कि पंकज त्रिपाठी को उनका पहला बड़ा ब्रेक बाकी एक्टर्स की तुलना में सिर्फ एक अलग मूव करने की वजह से मिला था।
कास्टिंग में पंकज ने किया था यह मूव
पंकज त्रिपाठी का कुछ ही सेकेंड के रोल में बारीक चीज करना इतना यूजफुल रहा कि इसी की वजह से वह एक कामयाब निर्देशक की नजर में आए और साथ ही साथ उन्होंने यह सीखा कि कैसे एक्टिंग के दौरान बारीकियों को समझना बहुत जरूरी है। पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू के दौरान उस विज्ञापन के बारे में बताया जिसमें उन्हें एक नेता का छोटा सा रोल मिला था। पंकज त्रिपाठी ने बताया, “वो नेता का रोल था, जिसमें मैंने झपटने वाला इशारा करके कहा कि मैं आपका वोट मांगने आया हूं।”
पंकज त्रिपाठी ने की थी यह रिक्वेस्ट
पंकज त्रिपाठी ने बताया कि तब उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर ने टोका कि अरे अरे ये मत कीजिए। आप वोट मांगने आए हो। ये तो आप छीन रहे हो। तब पंकज त्रिपाठी ने कहा कि मैं ऐसा ही करना चाहता हूं। कि वो ऐसा नेता है कि जो झपटने का इशारा करके फिर हाथ जोड़कर बोल रहा है कि मैं आपका वोट मांगने आया हूं। नहीं दोगे तो छीन ही लूंगा। तब कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि ठीक है, आप एक दूसरे टेक में हाथ जोड़कर ही बोलिए कि नमस्कार मैं आपका वोट मांगने आया हूं।
आर बाल्कि को पसंद आया था वो टेक
पंकज त्रिपाठी ने कास्टिंग डायरेक्टर के कहे मुताबिक दो टेक दिए। लेकिन जाने से पहले उन्होंने कहा कि आप प्लीज वो झपटने वाला टेक भी दिखाना निर्देशक को। उन्होंने दिखाया और आर बाल्कि थे उसके हेट। पंकज त्रिपाठी ने बताया कि कास्टिंग हुई और तब डायरेक्टर मुझसे मिले और उन्होंने मुझसे पहली चीज यही कही कि पंकज वो जो झपटने वाला तुमने किया था ना, वो करो। पंकज त्रिपाठी ने कहा कि अगर मैंने वो नहीं किया होता तो मुझे कभी काम नहीं मिलता। मालूम हो कि पंकज त्रिपाठी ने आर बाल्कि की फिल्म चीनी कम (2007) और शमिताभ (2015) में अहम किरदार निभाया था।