छत्तीसगढ़ के DMF घोटाले में IAS रानू साहू गिरफ्तार, तीन दिन में ED ने की दूसरी गिरफ्तारी

छत्तीसगढ़ के DMF घोटाले में IAS रानू साहू गिरफ्तार, तीन दिन में ED ने की दूसरी गिरफ्तारी


छत्तीसगढ़ के कथित जिला खनिज निधि (DMF) घोटाले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की रायपुर इकाई ने गुरुवार को आईएएस अधिकारी रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया। 

ईडी की जांच में सामने आया कि राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान रायगढ़ और कोरबा जिलों में जिलाधिकारी के रूप में रानू साहू ने अपने कार्यकाल के दौरान जिलाधिकारी के रूप में डीएमएफ में भारी अनियमितताएं कींं। इस दौरान उन्होंने डीएमएफ के तहत आवंटित किए गए काम के बदले ठेकेदारों से भारी रिश्वत ली।

बता दें कि साहू निलंबित आईएएस अधिकारी हैं, जो राज्य के ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) द्वारा दर्ज कथित कोयला घोटाले के मामले में पहले से ही न्यायिक हिरासत में थीं।

इससे पहले 15 अक्टूबर को एजेंसी ने इसी मामले में छत्तीसगढ़ सरकार की एक अन्य महिला अधिकारी माया वारियर को भी गिरफ्तार किया था। विशेष अदालत ने उन्हें 22 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में रखने का आदेश दिया है।